छतरपुर / जेल से पैरोल पर आए हत्या के दोषी ने युवक को 2 घंटे तक डंडे से पीटा, युवक पानी मांगता रहा, आरोपी हंसता रहा

शहर में 2 दिन से एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक उधारी 50 हजार रुपए की वसूली के लिए एक युवक को डंडे से पीट रहा है। पीटने वाला युवक आकाश दौआ हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा है। इन दिनों हाईकोर्ट से मिली पैरोल पर घर आया है। पिटाई के दौरान पीड़ित युवक पानी मांगता रहा और आकाश हंसता रहा। 



छतरपुर पुलिस ने अभी तक कोई केस दर्ज नहीं किया है। बताया जा रहा है कि पिटने वाले युवक ने किसी से 30 हजार रुपए ब्याज पर लिए थे। ये रकम अब ब्याज समेत 50 हजार हो चुकी है। किसी वजह से युवक रकम नहीं चुका पाया तो उधार देने वाले व्यक्ति ने आकाश को रुपए वसूलने का काम सौंप दिया। 


आकाश ने साथियों के साथ युवक को पकड़ा और सुनसान स्थान पर ले गया। यहां करीब दो घंटे तक युवक की पिटाई की। इस दौरान आकाश के साथी ने पिटने वाले युवक की किसी से बात भी कराई। युवक उधारी की रकम चुकाने के लिए 2 दिन की मोहलत मांग रहा था। लेकिन उसे पीटने वाले युवक मानने को तैयार नहीं थे। पिटने वाले युवकों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।



Popular posts
मध्य प्रदेश की सियासत / विधानसभा चुनाव में सिंधिया समर्थकों से हारे भाजपाइयों ने कहा- पिक्चर अभी बाकी है
Image
मध्यप्रदेश से LIVE / फ्लोर टेस्ट 26 मार्च तक टला, शर्तें लागू*: शिवराज बोले- कमलनाथ रणछोड़दास हैं, उनकी सरकार को कोरोना भी नहीं बचा सकता
मध्य प्रदेश / डीजीपी जाैहरी का कार्यकाल दो साल का होगा, आदेश जारी; पहले छह माह बाद हो रहे थे रिटायर, अब 2022 में होंगे
भाजपा की तैयारी / बेंगलुरु में 3 चार्टर्ड प्लेन तैयार, दिल्ली से ज्योतिरादित्य सिंधिया का इशारा मिलते ही भरेंगे उड़ान