जबलपुर से लौटकर कुछ समय सागर में रुके खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर ने टीकमगढ़ में ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान को सही ठहराया है। सिंधिया समर्थक तोमर ने कहा कि जिस कार्यक्रम में सिंधिया ने बयान दिया। उसमें मैं भी शामिल था।
दरअसल उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के वचन-पत्र को हम सब मिल कर पूरा करेंगे। अगर वचन अधूरा रह गया तो फिर जनता के हित में संघर्ष करना ही पड़ेगा। इससे पहले तोमर ने बताया कि मप्र सरकार राशन दुकानों पर एक नया प्रयोग शुरु करने जा रही है। इसके तहत हम दुकानों पर सेनेटरी पेड की बिक्री करवाएंगे। इसके लिए पायलट जिले के रूप में ग्वालियर व छिंदवाड़ा को चुना गया है।
मंत्री प्रद्युम्नसिंह ने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों अब राशनकार्डधारी नागरिक प्रदेश की किसी भी राशन दुकान से अनाज व अन्य सामग्री ले सकते हैं। इसका फायदा मजदूरी के लिए अपना गांव या कस्बा छोड़कर पास-पड़ोस के जिले में जाने वाले लोगों को मिलेगा। वैसे विभाग ने देश के 12 राज्यों से राशन वितरण व्यवस्था को लिंक-अप किया है। इसका फायदा राज्य के बाहर जाकर कामकाज करने वाले लाेगों को मिलेगा। ़
15 साल गड़बडी करते रहे भाजपाई, जल्दी कैसे होगी सफाई
पात्रता पर्ची के सत्यापन कार्य में हो रही देरी के बारे में मंत्री तोमर ने कहा कि बीच में स्वच्छता अभियान, चुनावी तैयारियां शुरु होने के कारण सर्वे कुछ बाधित हुआ। लेकिन कई जिलों में यह अच्छी स्थिति में पहुंच गया है। आगे उन्होंने कहा कि वैसे भी भाजपाई 15 साल तक सस्ते राशन की पात्रता देने से लेकर उचित मूल्य की दुकानों के संचालन में गड़बड़ी ही करते रहे। हमारी सरकार इस दिशा में काम कर रही है। जल्द ही अपात्र लोगों के नाम पोर्टल से हटवाए जाएंगे।